एक्सप्लोरर
एलन मस्क की साल भर की सैलरी से बन जाएंगे एंटीलिया जैसे कई घर
Elon Musk Salary: टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क की भारी-भरकम सैलरी को अपनी मंजूरी दे दी है. क्या आप जानते हैं मस्क की एक साल की सैलरी में
टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के बंपर सैलरी पैकेज को मंजूरी दे दी है.
1/6

Elon Musk Salary: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ में अब और इजाफा होने वाला है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला से उन्हें हर साल बंपर सैलरी मिलने वाली है.
2/6

13 जून को हुई टेस्ला की AGM में मस्क को 56 बिलियन डॉलर यानी 4.68 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को शेयरहोल्डर्स द्वारा मंजूरी मिल गई है.
3/6

4.68 लाख करोड़ रुपये के भारी भरकम पैकेज की मंजूरी मिलने के बाद एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन जाएंगे.
4/6

खास बात ये है कि मस्क की एक साल की सैलरी से भारत का सबसे महंगा घर एंटीलिया जैसे कुल 30 घरों का निर्माण कराया जा सकता.
5/6

एंटीलिया देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का घर है. इस घर की कीमत 15,000 करोड़ रुपये है.
6/6

ऐसे में मस्क को टेस्ला से मिलने वाली एक साल की सैलरी के जरिए एंटीलिया जैसे कुल 30 से अधिक घरों का निर्माण कराया जा सकता है.
Published at : 14 Jun 2024 05:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























