एक्सप्लोरर
Photos: ये है दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट, सिर्फ एक रात रुकने के लिए देने होंगे 81 लाख रुपये
दुनिया के बहुत से महंगे होटलों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियां का सबसे महंगा रिजॉर्ट कौन सा है और कहां है. यहां सिर्फ एक रात रुकने के लिए 1 लाख डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.
सबसे महंगा आवास (PC- atlantis.com)
1/5

यह होटल दुबई के अल्ट्रा-लक्जरी रिज़ॉर्ट अटलांटिस रॉयल होटल में है. यह आवास पॉप आइकन बियॉन्स को दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में 21 जनवरी को होटल के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि इस आवास की कीमत सिर्फ एक रात के लिए 1 लाख डॉलर है यानी कि 80,97,625 रुपये होगा. (PC- atlantis.com)
2/5

अमेरिकी गायक-गीतकार और कुछ अन्य विश्व की हस्तियों के साथ 21 जनवरी को अटलांटिस रॉयल के उद्घाटन के अवसर पर एक समारोह प्रस्तुत किया. इस होटल के कमरों की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी. (PC- atlantis.com)
Published at : 22 Jan 2023 06:02 PM (IST)
और देखें
























