एक्सप्लोरर
Independence Day 2022: आजादी से पहले इन 7 भारतीय कंपनियां ने रखी थी नींव, आज दुनियाभर में है परचम
देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए. आजादी से पहले इन 7 कंपनियों की शुरुआत हुई थी, आज इन कंपनियों ने विश्व भर में अपना परचम लहरा दिया है.
टाटा ग्रुप
1/7

गोदरेज समूह (Godrej Group) की स्थापना अर्देशिर गोदरेज और फीरोजशा गोदरेज (Ardeshir Godrej, Pirojsha Burjorji Godrej) ने साल 1897 में की थी. इसका कारोबार मेटल, इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा रिएलिटी सेक्टर तक में है.
2/7

आजादी से पहले बिड़ला ग्रुप (Birla Group) ने अपने कारोबार की शुरुआत की थी. इसकी स्थापना साल 1857 में घनश्याम दास बिड़ला (GD Birla) के दादा सेठ शिव नारायण बिड़ला ने की थी. मौजूदा समय में ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हैं और ग्रुप का कारोबार 36 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. बिड़ला ग्रुप का कारोबार फाइबर, धातु, सीमेंट, ब्रांडेड कपड़े, कार्बन ब्लैक, रसायन, उर्वरक, इंसुलेटर, वित्तीय सेवाएं और दूरसंचार में है.
Published at : 16 Aug 2022 06:43 AM (IST)
और देखें
























