एक्सप्लोरर
रेगुलर इनकम के बावजूद घर चलाने में हो रही दिक्कत तो इन 5 बातों को याद रखें, संवर जाएगा बजट
घर का बजट ऐसे संवारें
1/7

घर का मैनेजमेंट किसी कंपनी के मैनेजमेंट से कम नहीं होता और इसके साथ ही ये मनी मैनेजमेंट के लिए भी बड़ा अहम हो चला है. अगर आप नौकरीपेशा हैं या बिजनेस चलाते हैं तो भी आपको हर महीने एक निश्चित रकम चाहिए होगी जिससे आप घर चला सकें. हालांकि आजकल लोगों को एक बड़ी दिक्कत इस मामले में सामने आ रही है कि घर का बजट ठीक से मैनेज नहीं हो पाता. ये दिक्कत क्यों आती है और कैसे इससे बचा जा सकता है, ये आप यहां सीख सकते हैं.
2/7

किसी भी घर में अगर पैसे के बारे में स्वस्थ चर्चा नहीं होगी तो ये कभी ना कभी आर्थिक खतरे की वजह बन सकता है, लिहाजा जरूरी है कि घर के सदस्य (बच्चे भी) इस प्रकार की चर्चा में हिस्सा लें. आपको कम से कम हफ्ते में एक बार तो सभी के साथ बैठकर घर में हो रहे खर्चों का हिसाब-किताब देखना चाहिए. घर के बच्चों को भी इस बजट के कॉन्सेप्ट से परिचित कराएं ताकि वो अनापशनाप खर्च के जाल में फंसने से बचें और समझें कि पैसा की कदर करना कितना जरूरी है.
Published at : 01 Dec 2021 03:04 PM (IST)
और देखें























