एक्सप्लोरर
280 साल पुराना वाडिया परिवार: जिन्ना से खास रिश्ता, ब्रिटानिया जैसे ब्रांड का मालिक; जानिए कितनी है दौलत
वाडिया ग्रुप भारत में कई बड़े ब्रांड का संचालन कर रहा है, जिसमें ब्रिटानिया और बॉम्बे डाइंग जैसे ब्रांड हैं. इस ग्रुप का करोबार एफएमसीजी, रियल एस्टेट, कपड़ा, रसायन और कई क्षेत्रों में काम करता है.
वाडिया फैमिली का जिन्ना से रिश्ता
1/6

वाडिया फैमिली के इतिहास पर गौर करें तो इसका पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना से खास रिश्ता निकल कर आता है. नेविल वाडिया ने ब्रिटिश राज के अंतिम सालों में जिन्ना की इकलौती दीना जिन्ना से शादी की थी.
2/6

नेवल वाडिया पाकिस्तान जाने के बजाय भारत में रहकर अपने कारखानों और मिलों का संचालन जारी रखने को चुना. मौजूदा समय में उनका बिजनेस वाडिया ग्रुप ऑफ एंटरप्राइजेज के नाम से जाना जाता है. यह भारत के सबसे बड़े बिजनेस में से एक है.
Published at : 26 Aug 2023 03:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























