एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
जेल में सलमान- जानें, जया बच्चन, शिल्पा शिंदे से लेकर तस्लीमा नसरीन तक ने क्या कहा
1/15

लंबे समय से सलमान पर हमलावर रहीं अवॉर्ड विनिंग सिंगर सोना मोहपात्रा ने लिखा है कि अभी मधू किश्वर सलमान का किन बेहूता तर्कों से बचाव करेंगी? नफीसा अली और ऋषि खन्ना क्या कहेंगे? क्या सलमान के पिता उनके लिए माफी मांगेंगे? इंडस्ट्री में सलमान की जी हुजूरी करने वाले अब क्या करेंगे? क्यो वो इनपर बात करेंगे कि बेल कब मिलने वाली है? अगली ब्लॉकबस्टर रिलीज़ कौन सी है? दबंग के कंसर्ट टूर के डेट क्या है? बिग बॉस? चैरिटी वगैरह?
2/15

बिग बॉस के विनर रहे मनवीर गुर्जर ने लिखा है- वाह रे क़ानून! रेप और मर्डर के पीड़ितों को चक्कर पर चक्कर लगाते रहते है उनका कोई इंसाफ नहीं. एक आदमी सलमान को जो कितनी चैरिटी और समय से टैक्स भरता है. उसको 20 साल पहले की घटना के लिये फंसा रखा है!
3/15

सलमान की चहेती बिग बॉस स्टार शिल्पा शिंदे ने लिखा है कि पता नहीं कितने शेरों का शिकार किया गया लेकिन उन ममालों में क्या हुआ. वो आगे लिखती हैं कि विकास के नाम पर ना जाने कितने जंगल काट दिए गए, उनसे जानवरों की ज़िंदगी को ख़तरा नहीं हुआ? अंत में उन्होंने लिखा है कि एक अच्छे इंसान को सज़ा देना सही नहीं है.
4/15

जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा कि कानून अपनी तरह से काम करता है और इसपर वो बहस नहीं कर सकते लेकिन इस फैसले के बाद वो असहाय महसूस कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में वो सलमान के परिवार के साथ हैं. उन्होंने आगे लिखा कि सलमान अपराधी नहीं हैं और उन्हें दी गई सज़ा बहुत ज़्यादा है. अर्जुन ने सलमान को न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
5/15

अपने दौर के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने लिखा कि वो इस फैसले से सदमे में हैं. उन्होंने लिखा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें इसकी उम्मीद है कि अंत में सलमान को न्याय मिलेगा. उन्होंने लिखा कि सलमान को इंडस्ट्री के लोग सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं.
6/15

इस मामले में बाकी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है.
7/15

इस केस में पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया. इससे ऐसा लगता है कि सलमान रात में जोधपुर के जंगलों में अकेले शिकार करने निकले थे. हमने सेशंस कोर्ट में आज जल्द सुनवाई के लिए याचिका दी थी लेकिन कोर्ट ने कल सुबह 10.30 बजे का वक्त दिया है.
8/15

मामले में सलमान खान के वकील आनंद देसाई का बयान, कहा- हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. कोर्ट फैसला हमारे लिए आश्चर्य जनक है, सारे सबूत, जांच और फैक्ट वही जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान को बरी किया था.
9/15

ये तो रहा सलमान के वकील का पक्ष लेकिन इस मामले पर आमो खास की क्या रही राय, आगे पढ़ें-
10/15

सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रुम में मौजूद उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता रो पड़ीं.
11/15

प्रख्यात लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सलमान खान के पक्ष में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''विलुप्तप्राय जानवरों को मारना अपराध है. लेकिन पांच साल की सजा बहुत ज्यादा है. उन पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाओ और जाने दो.''
12/15

बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन्हें 10 हजार का जुर्माना भरना होगा.
13/15

जया बच्चन ने कहा, "मुझे सलमान के लिए बुरा लगा, उन्हें राहत दी जानी चाहिए थी. सलमान ने कई मानवीय काम किए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए उन्हें राहत दी जानी चाहिए थी."
14/15

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने काले हिरण के शिकार मामले में दोषी ठहराये गये बालीवुड स्टार सलमान खान को लोगों की मदद करने वाला एक बेहतरीन इंसान करार देते हुए उम्मीद जतायी कि ‘आने वाले कल में उसे न्याय मिलेगा.’
15/15

सलमान खान के पारिवारिक मित्र जफर सरेशवाला ने सलमान खान की सजा पर सवाल उठाए. जफर सरेशवाला ने कहा कि जिस राज्य में गाय के नाम पर इंसान को मारा जाता है उसकी गिरफ्तारी तक नहीं होती, क्या इंसान की कीमत हिरण से भी कम है. मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं जज के फैसले पर सवाल नहीं उठा रहा हूं. जफर सरेशवाला ने कहा मैंने सलमान खान को देखा है कि वो बहुत अच्छे आदमी हैं. कोई अच्छा बनने की एक्टिंग तीन घंटे कर सकता है लेकिन 20 साल तक कोई अच्छे बनने की एक्टिंग नहीं कर सकता.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
इंडिया
जनरल नॉलेज


























