एक्सप्लोरर
कुछ इस कदर सेलिब्रेट हुआ बिपाशा का 39वां जन्मदिन
1/13

बताया जाता है कि इसी कारण से जॉन और बिपाशा के बीच दूरियां आ गई थी जिसके कारण दोनों ने ब्रेकअप करते हुए अपना रिश्ता खत्म कर दिया था.
2/13

उन दिनों इस स्टार कपल को साथ में कई पार्टीज में भी देखा गया था. फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के बाद इन दोनों के रिलेशन की खबरें भी शांत हो गई थीं. साल 2008 में आई एक्शन फिल्म 'रेस' की शूटिंग के दौरान बिपाशा और सैफ अली खान की करीबियों से फिल्मी गलियारा गुलजार नजर आने लगा था. लेकिन उन दिनों सैफ अली खान करीना कपूर के साथ रिलेशन में थे और बिपाशा जॉन के साथ लिव इन में थीं.
Published at :
Tags :
Bipasha Basuऔर देखें
























