एक्सप्लोरर
Tata Safari फेसलिफ्ट डीजल ऑटोमेटिक कार का रिव्यू, यहां जानिए
Tata Safari Facelift Diesel Automatic SUV: टाटा सफारी फेसलिस्ट डीजल वेरिएंट में मॉडल लेकर आई है. यहां टाटा मोटर्स के नए मॉडल के इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर के बारे में पूरी जानकारी जानिए.
टाटा सफारी फेसलिफ्ट डीजल ऑटोमेटिक कार की परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स, यहां जानिए.
1/5

नई टाटा सफारी में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ ड्राइविंग को ईजी बनाया गया है, जो कि पिछली vague यूनिट में नहीं दिया गया था. ये कार शहरों में या हाईवे पर 11 kmpl से 13 kmpl का माइलेज देगी. टाटा के इस मॉडल में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिससे 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलता है.
2/5

इस गाड़ी की दूसरी लाइन में कैप्टन सीट की फैसिलिटी दी गई है. साथ ही केबिन को हवादार बनाने के लिए पैनोरैमिक सनरूफ भी लगा है. इस मॉडल की दूसरी लाइन की सीट में भी वेंटिलेशन की सुविधा दी गई है, जो कि लग्जरी गाड़ियों में भी ज्यादा देखने को नहीं मिलती. टाटा सफारी की तीनों लाइन में बूट स्पेस कुछ कम दिया गया है. लेकिन इसकी तीसरी लाइन (third row) अलग हेडरेस्ट की सुविधा के साथ में बेहतर डिजाइन की गई है.
Published at : 31 Mar 2024 03:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
























