एक्सप्लोरर
MG Comet EV: एमजी करेगी छोटे पैकेट में बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tiago EV से सीधी टक्कर
MG Comet EV: कार निर्माता एमजी मोटर कल देश में अपनी सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. MG ZS EV के बाद, कॉमेट भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.
एमजी कॉमेट ईवी
1/5

एमजी कॉमेट ईवी के डायमेंशन की बात करें तो यह दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसकी लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊंचाई 1,631 मिमी होगी. इसका व्हीलबेस 2,010mm है. एमजी कॉमेट ईवी एमजी वूलिंग ईवी का रीबैज वर्जन है.
2/5

कॉमेट ईवी का इंटीरियर डुअल 10.25-इंच स्क्रीन से लैस होगा, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईबीडी के साथ एबीएस, एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ईएससी भी देखने को मिलेगा.
Published at : 18 Apr 2023 06:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया



























