एक्सप्लोरर
Jaguar I-Pace इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च, महज 4.8 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की रफ्तार
1/5

चार्जिंग की बात करें तो इसकी बैटरी महज 40 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इसमें एक बैटरी प्री-कंडीशनिंग सिस्टम भी दिया गया है जिसका मतलब है कि जब प्लग इन किया जाता है तो जगुआर I-Pace अपनी बैटरी का टैंपरेचर ऑटोमैटिक रूप से बढ़ाएगा. भारत के लिए जगुआर ने अपनी डीलरशिप पर 35 से अधिक चार्जर लगाए हैं. हालांकि महत्वपूर्ण रूप से जगुआर I-Pace के मालिकों के पास देश भर में 200 से अधिक चार्जिंग पॉइंट के साथ Tata Power के EZ चार्ज नेटवर्क तक पहुंच होगी. ये चार्जर मॉल, रेडिडेंशियल कॉम्प्लैक्स और हाईवे पर भी मौजूद हैं. यह आई-पेस के लिए फायदेमंद है और रेंज की दिक्कत को कम करता है.
2/5

Jaguar I-Pace एक फास्ट एसयूवी है और यह केवल 4.8 सेकंड में 0-100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. रेंज की बात करें तो आई-पेस 480 किमी की रेंज देती है, जबकि आप हमारी सड़कों या यातायात के लिए आसानी से 300 किमी प्लस की रेंज हासिल कर सकते हैं. यह रोज सफर करने वालों के लिए more than enough है साथ ही ये वन वे जर्नी के लिए भी बेहतर है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
























