एक्सप्लोरर
Elon Musk की टैक्सी में नहीं कोई ड्राइवर, Robotaxi और Cybercab की झलक उड़ा देगी आपके होश, देखें तस्वीरें
Elon Musk Robotaxi And Robovan: एलन मस्क की जिस रोबोटैक्सी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसे लॉन्च कर दिया गया है. इस रोबोटैक्सी में एलन मस्क खुद भी सफर करते नजर आए.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Robotaxi के साथ ही Robovan की झलक भी दुनिया को दिखा दी है. कैलिफोर्निया में हुए रोबो इवेंट में दोनों प्रोडक्ट को पेश किया गया.
1/7

टेस्ला ने इस इवेंट का नाम रखा- We, Robot. इस इवेंट के जरिए टेस्ला ने बताया कि वे कोई ऑटोमेकर नहीं है, बल्कि एक AI रोबोटिक्स कंपनी है.
2/7

एलन मस्क ने बताया कि इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है. वहीं ये व्हीकल 30 हजार डॉलर से कम कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है. भारतीय करेंसी में ये अमाउंट करीब 25 लाख रुपये के करीब है.
3/7

टेस्ला के सीईओ ने बताया कि इस रोबोटैक्सी को बनाने का उद्देश्य एक ऑटोनोमस व्हीकल तैयार करना था, जिसमें न तो कोई स्टीयरिंग व्हील लगा हो और न ही पैडल्स का इस्तेमाल करना पड़े.
4/7

एलन मस्क ने इस इवेंट के दौरान इस रोबोटैक्सी में सफर भी किया और लोगों के सामने इसकी टेस्ट ड्राइव की झलक पेश की. मस्क ने बताया कि इसके प्रोडक्शन से पहले अप्रूवल लेने की जरूरत है.
5/7

रोबोटैक्सी के साथ ही एलन मस्क ने Robovan को भी लोगों के सामने पेश किया. इस रोबोबस में एक साथ 20 लोग सफर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट व्हीकल के तौर पर भी किया जा सकता है.
6/7

Robovan के बारे में बताते हुए एलन मस्क ने कहा कि अगर आप स्पोर्ट्स टीम को कहीं भी लेकर जाना चाहते हैं, तो ये व्हीकल एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है. इससे एक मील की दूरी तय करने में 5 से 10 cents खर्च होंगे.
7/7

रोबोटैक्सी की तरह ही रोबोवैन में भी स्टीयरिंग व्हील नहीं लगा है. इस दोनों व्हीकल्स में बैठने पर ऐसा लगता है जैसे ये जमीन से कुछ ऊंचाई पर चल रहे हैं.
Published at : 11 Oct 2024 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























