एक्सप्लोरर
Mini Cooper SE Electric Photos: देखें मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक की तस्वीरें, सिंगल चार्ज में पहुंचा सकती है दिल्ली से देहरादून
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक एसई
1/5

Mini Cooper SE Electric Pics: BMW इंडिया मिनी कूपर इलेक्ट्रिक एसई को अगले साल मार्च में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने कार को अक्टूबर में टीज किया था. इसकी प्री-बुकिंग जारी है. प्री-बुकिंग का टोकन अमाउंट एक लाख रुपये है. कार में 32.6kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 270Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट कर सकती है. यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.
2/5

यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 270 किमी के की ड्राइव रेंज (Mini Cooper SE Electric Driving Range) देगी और दिल्ली से देहरादून की दूरी भी इतनी ही है. तो यह कार सिंगल चार्ज पर दिल्ली से देहरादून तक जा सकती है.
Published at : 13 Dec 2021 01:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड


























