एक्सप्लोरर
कैसी है मर्सडीज की लग्जरी सेडान Maybach S-Class, 1750 वाट का 4D साउंड सिस्टम और मसाज वाली सीटों के साथ ये हैं फीचर्स
मर्सिडीज एस क्लास
1/7

मर्सडीज की Maybach S-Class पहले से ही काफी लक्ज़रीयस है लेकिन नया Maybach वर्जन इसमें और भी लक्ज़री और टेक्नोलॉजी जोड़ता है जो इसे भारत में मिलने वाली सबसे लक्ज़रीयस सेडान में से एक बनाता है. पेश है इस नई कार का एक क्विक फोटो रिव्यू. मेबैक एस-क्लास भारत में एस-क्लास के ऊपर है क्योंकि मर्सिडीज-बेंज फैमिली के भीतर मेबैक ब्रांड अल्ट्रा शानदार वर्जन के लिए है. (फोटो: क्लिंटन परेरा)
2/7

Mercedes-Maybach S-Class, S-Class के लंबे वैरिएंट से 18cm लंबी है और यह इसे बहुत लंबी प्रजेंश के साथ एक बहुत लंबी कार बनाती है. मेबैक एस-क्लास को क्रोमेड फिन और फ्रंट में मर्सिडीज-मेबैक रेडिएटर ग्रिल द्वारा पहचाना जा सकता है. S680 4MATIC में डिवाइडिंग लाइन के साथ अधिक यूनिक टू-टोन पेंट फिनिश है. (फोटो: क्लिंटन परेरा)
Published at : 23 Mar 2022 02:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड























