एक्सप्लोरर
Mahindra की इस SUV का है अलग ही 'स्वैग', नई कारों से भी महंगी बिक रही हैं पुरानी कारें
महिंद्रा थार
1/8

Second Hand Mahindra Thar Price: महिंद्रा थार की देश में काफी फैन फॉलोइंग है. महिंद्रा थार जनवरी 2022 में कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरी है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने थार एसयूवी की 4,646 इकाइयां बेचीं हैं जबकि जनवरी 2021 में 3,152-यूनिट की बिक्री हुई थी. बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
2/8

मौजूदा समय में डिलीवरी के लिए इसका वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल का है. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि पुरानी महिंद्रा थार अब नई महिंद्रा थार की कीमत से भी ज्यादा दाम में बिकने लगी हैं.
Published at : 16 Feb 2022 07:13 AM (IST)
और देखें

























