एक्सप्लोरर
ABP Auto Awards 2024: लग्जरी कारों में बीएमडब्ल्यू का जलवा, लैम्बोर्गिनी-एस्टन मार्टिन को मिले ये अवार्ड
ABP Auto Awards Live: एबीपी ऑटो अवॉर्ड्स की शाम बेहद शानदार रही. अवॉर्ड शो में कई गाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. यहां जानिए लग्जरी कार से लेकर सुपर कार तक का अवॉर्ड किस गाड़ी ने जीता.
एबीपी ऑटो अवार्ड्स 2024 में लेम्बोर्गिनी से लेकर बीएमडब्ल्यू तक की गाड़ियों का क्रेज छाया रहा.
1/8

Performance SUV of The Year: एबीपी ऑटो अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस SUV ऑफ द ईयर का खिताब लेम्बोर्गिनी ने जीता. Lamborghini के URUS PERFORMANTE मॉडल को इस कैटेगरी के विनर के तौर पर चुना गया.
2/8

Lamborghini URUS PERFORMANTE: लेम्बोर्गिनी के इस मॉडल की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके इंटीरियर को कार्बन फाइबर और Alcantara से बनाया गया है. इस गाड़ी के इंटीरियर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर को पायलट की तरह महसूस हो.
Published at : 16 Mar 2024 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड



























