एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Hero MotoCorp: हीरो एक्सट्रीम के नए मॉडल में लगा है 160 cc इंजन, 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आई बाइक
2024 Hero Xtreme 160R 4V: हीरो मोटोकॉर्प ने 160 cc सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया है. हीरो की स्ट्रीट बाइक की लिस्ट में अब एक्सट्रीम 160R 4V का नाम भी शामिल हो गया है.
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V
1/7

कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम को साल 2023 में मार्केट में उतारा था. अब इस बाइक के नए मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया गया है. हीरो की ये बाइक स्टाइलिश लुक में आई है.
2/7

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V तीन कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इस बाइक में केवलर ब्राउन, नियोन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक कलर दिया गया है.
3/7

इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है. बाइक में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है.
4/7

हीरो के इस नए मॉडल में डुअल चैनल ABS के साथ पैनिक ब्रेक अलर्ट का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक में न्यू ड्रैग रेसर टाइमर भी लगा है, जिससे बाइक राइडर को स्प्रिंट टाइमिंग के बारे में जानकारी मिलेगी.
5/7

हीरो एक्सट्रीम के इस मॉडल में एक फ्लैट सीट दी गई है. इससे इस बाइक पर फास्ट राइडिंग की जा सकती है. पिछले मॉडल की तुलना में ये वर्जन राइड को आसान बनाता है.
6/7

इस बाइक में इनवर्टेड एलसीडी कंसोल लगा है, जो कि क्विक ग्लांस के साथ में आपको बाइक से जुड़ी सभी जानकारी देगा. बाइक को बेहतर ग्रिप देने के लिए पीछे के टायर को चौड़ा रखा गया है.
7/7

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,500 रुपये है. इस बाइक के फ्रंट में 276 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं और पीछे 220 mmके डिस्क ब्रेक को लगाया गया है.
Published at : 28 Jul 2024 02:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड


























