एक्सप्लोरर
Sankashti Chaturthi 2023: 2 अक्टूबर को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी, ये 3 उपाय दिलाएंगे राहु-केतु के कष्ट से मुक्ति
Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2023: अश्विन माह की विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2 अक्टूबर 2023 को है. इस दिन कुछ खास उपाय राहु-केतु की पीड़ा से छुटकारा दिला सकते हैं. जानें संकष्टी चतुर्थी के उपाय
अश्विन विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2023
1/5

शास्त्रों के अनुसार राहु-केतु की अशुभता को दूर करने के लिए गणपति जी की पूजा सबसे अचूक मानी गई है. गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा का संबंध राहु से माना गया है. कहते हैं विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन 21 जोड़े दूर्वा गणेश जी को अर्पित की जाए तो इससे राहु जनित दोष खत्म होता है. दरिद्रता दूर होती है.
2/5

कुंडली में राहु-केतु की अशुभ हो तो मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, परिवार में कलह बढ़ जाती है. व्यक्ति गलत राह पर निकल जाता है. ऐसे में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश द्वादश स्तोत्र का पाठ करें. कहते हैं इससे राहु-केतु संतुष्ट होते हैं और परेशान नहीं करते.
Published at : 30 Sep 2023 05:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























