एक्सप्लोरर
Vastu Tips: वास्तु टिप्स, घर का शीशा भी भाग्य को पहुंचा सकता है चोट
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार आपके घर में शीशा अगर ठीक जगह नहीं रखा गया हो तो वह वास्तु दोष का कारण बनता है. व्यक्ति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है. शीशे के वास्तु टिप्स जानें.
वास्तु टिप्स
1/6

घर में आईना कभी टूटा-फूटा,नुकीला,धुंधला या गंदा नहीं लगाना चाहिए. टूटा हुआ शीशा व्यक्ति की तरक्की में बाधा डालने का काम करता है. नेगेटिविटी आती है. कहते हैं धुंधले शीशे में चेहरा देखने से छवि पर बुरा असर पड़ता है.
2/6

शीशा कभी भी आपके बिस्तर के ठीक सामने नहीं होना चाहिए. सुबह उठने के बाद कभी सुबह उठते ही शीशे के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है.
3/6

वास्तु के मुताबिक, घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगा हुआ आईना नुकसानदेह होता है. इनमें शीशा लगाने से व्यक्ति में भय की स्थिति पैदा होती है. इसके अलावा परिवार में झगड़े और मनमुटाव होने की संभावना भी बढ़ जाती है. व
4/6

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार शीशा लगाना चाहिए. अगर बाथरूम में शीशा लगा रहे हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखें कि यह दरवाजे के ठीक सामने न हो.
5/6

आपके कमरे में कांच लगा है तो ध्यान रखें कि सोते समय उस शीशे में आपका कोई अंग ना दिखाई दे. इससे बीमारी की संभावना बनती है.
6/6

दुकान में कैश बॉक्स, बिलिंग मशीन, रजिस्टर, बही-खाते के सामने दर्पण लगाने से विशेष लाभ होता है. इस उपाय को करने से कारोबार में संपन्नता आती है.
Published at : 03 Mar 2025 10:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























