एक्सप्लोरर
Vastu Tips: घर की इस दीवार में ठोक दें कील, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा और भरे रहेंगे भंडार
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और धन (Money) का आगमन होता है. वास्तु में इसके लिए सही दिशा भी बताई गई है.
वास्तु शास्त्र
1/6

आमतौर पर घर पर तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार (Wall) पर कील ठोके जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार गलत दिशा में ठोकी गई कील मुसीबत का कारण बन सकती है. वहीं सही दिशा के अनुसार घर की दीवार पर कील ठोकने से धन-समृद्धि का आगमन बढ़ता है.
2/6

कुछ लोग तो सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) से बचाव के लिए गृह कीलन (Graha Kilan) भी कराते हैं. गृह कीलन विधि घर के चारों ओर ऐसे अदृश्य बंधन को कहते हैं, जिससे घर पर रहने वाले लोग नकारात्मकता से बचे रहते हैं.
Published at : 14 Aug 2024 09:07 AM (IST)
और देखें
























