एक्सप्लोरर
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर घर के दीवारों पर क्यो बनाते हैं सांप?
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी 9 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. नाग पंचमी के दिन घर के बाद गोबर बनाए जाते हैं. आखिर ये सांप की आकृति क्यों बनाई जाती है, क्या है इसका महत्व (Vastu benefit) जानें.
नाग पंचमी 2024
1/6

नाग पंचमी पर शिव जी के गले की शोभा नाग देवता की पूजा की जाती है. इस दिन कोई शिवलिंग के साथ नाग देवता की पूजा करेत हैं तो कुछ जीवित नागों को फूल, फल मिठाई अर्पित करते हैं.
2/6

धर्म शास्त्रों में नाग देवता को मां लक्ष्मी का अनुचर माना गया है. कहते हैं कि नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर से नाग देवता की आकृति बनाने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और सुख समृद्धि आती है.
Published at : 08 Aug 2024 07:20 PM (IST)
और देखें

























