एक्सप्लोरर
Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी पर करें शंख का ये उपाय, खिंचा चला आएगा धन
Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर 2023 को है. इस दिन एकादशी व्रत शुरू हुआ था, इसलिए इस दिन कुछ खास उपाय करने से श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होते हैं.
उत्पन्ना एकादशी 2023
1/5

उत्पन्ना एकादशी के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करने से मां लक्ष्मी का वास होता है. ये शंख श्रीहरि को बेहद प्रिय है. इसके घर में होने से धन का अभाव नहीं रहता.
2/5

अगर आपके घर में शंख है तो उत्पन्ना एकादशी के दिन उसे पीतल के बर्तन में रखकर जलाभिषेक करें और फिर दूध से स्नान कराएं. फिर इस पर केसर से एकाक्षरी मंत्र लिखें. धूप-दीप जलाकर इसकी पूजा करें. फिर इसमें जल भरकर पूरे घर में छिड़कें.
3/5

मान्यता है शंख का ये उपाय घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है. इसे परिवार की तरक्की में आ रही बाधा दूर होती है. बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
4/5

शंख की पूजा करते समय इस मंत्र का जाप करें इससे पितृ दोष दूर होता है - त्वं पुरा सागरोत्पन्न विष्णुना विधृत: करे। निर्मित: सर्वदेवैश्च पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते। तव नादेन जीमूता वित्रसन्ति सुरासुरा:। शशांकायुतदीप्ताभ पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते॥
5/5

शुक्र दोष के कारण धन संबंधी परेशानी आ रही है तो उत्पन्ना एकादशी पर सफेद कपड़े में एक छोटा सा शंख, चावल और बताशे लपेटकर नदी में बहा दें. इससे शुक्र के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
Published at : 05 Dec 2023 07:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























