एक्सप्लोरर
Shani Ast 2023: 10 दिन बाद शनि की चाल में फिर से होगा बदलाव! इन्हें कर देंगे मालामाल, चमक जाएगी किस्मत
Shani Ast 2023: पंचांग के मुताबिक, कर्मफल दाता और न्याय के देवता शनि 30 जनवरी को रात्रि 12.06 मिनट से अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में रहेंगे.
शनि अस्त 2023 का प्रभाव
1/6

Shani Ast 2023, Saturn Sets Transit 2023: शनि अभी हाल में यानि 17 जनवरी को राशि परिवर्तन किये थे. वे 17 जनवरी रात 8 बजकर 2 मिनट पर मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में प्रवेश किये थे. उसके बाद 11 दिन बाद यानी 30 जनवरी को अब अस्त हो जायेंगे.
2/6

15 दिनों के अन्दर शनि का दो बार बदलाव इन राशियों के लिए बेहद अच्छा साबित रहेगा. इन्हें आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही इंनके हर काम पूरे होंगे.
Published at : 20 Jan 2023 07:00 AM (IST)
और देखें
























