एक्सप्लोरर
Last Sawan Somwar 2025: अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक में डालें ये चीजें, मिलेगा विशेष फल
Last Sawan Somwar 2025: 4 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है. इस दिन व्रत-पूजन के साथ खासकर शिवलिंग का जलाभिषेक (Jalabhishek) करने का महत्व है. जल में कुछ दिव्य चीजें मिलाकर जलाभिषेक करने से लाभ होगा.
जलाभिषेक के नियम
1/7

सावन महीने का अंतिम सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को है. सावन में सबसे खास दिन ‘सोमवार’ होता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं और जलाभिषेक करते हैं. शिवलिंग पर श्रद्धापूर्वक जल चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते हैं.
2/7

अंतिम सावन सोमवार पर जल चढ़ाने के लिए बह्म मुहूर्त- सुबह 04:20 से 05:02 तक, अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:54 तक, विजय मुहूर्त- दोपहर 02;42 से 03:36 तक और अमृत काल मुहूर्त- शाम 05:47 से 07:34 तक रहेगा.
Published at : 03 Aug 2025 07:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट



























