एक्सप्लोरर
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 6 फूल, दूर होगी लव लाइफ और दांपत्य जीवन की परेशानी
Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज 12 मार्च 2024 को है. इस दिन श्रीकृष्ण-राधा जी की पूजा के अलावा फूलों से कुछ खास उपाय करने पर अच्छा जीवनसाथी पाने और सुखी दांपत्य जीवन की मनोकामना पूरी होती है.
फुलेरा दूज 2024
1/6

कुमुदिनी फूल - शादी के बाद पति-पत्नी में प्रेम खत्म हो गया है, रिश्तों में दूरियां आने लगी है तो फुलेरा दूज के लिए राधा-कृष्ण को कुमुदिनी के फूल अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन में फिर से खुशियां लौट आती है.
2/6

हरसिंगार फूल - हरसिंगार फूल - फुलेरा दूज वाले दिन एक पीले कपड़े में हरसिंगार के 7 फूलों के साथ हल्दी की गांठ बांधें और फिर इसे श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करें. कहते हैं अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना पूर्ति के लिए ये उपाय बहुत लाभकारी है.
Published at : 10 Mar 2024 11:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























