एक्सप्लोरर
Numerology: सफलता के उच्च पायदान पर होते हैं इन तारीखों को जन्में लोग, दो शादी की रहती है संभावना
Numerology, Mulank 5: वैदिक ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा अंक ज्योतिष भी है. अंक ज्योतिष के माध्यम से भी लोगों के भविष्य के बारे में जानकारी की जाती है. इसके लिए लोगों की जन्मतिथि की जरूरत होती है.
मूलांक 5 की खूबियां
1/6

Astrology, Numerology, Mulank 5: अंक ज्योतिष में कुल 9 मूलांक बताए गए हैं. हर मूलांक का कोई न कोई एक ग्रह होता है. लोगों के जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक ज्ञात किया जाता है.
2/6

मूलांक 5: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध को राज ग्रह माना गया है.
3/6

राजसी प्रवृति : मूलांक 5 के लोग स्वभाव से राजसी होते हैं. मान्यता है कि बुध ग्रह को राज ग्रह कहा जाता है और मूलांक 5 के लोगों पर बुध ग्रह का प्रभाव होने से लोग राजसी प्रवृति के होते हैं.
4/6

होते हैं दृढ़निश्चयी और बुद्धिमान : मूलांक 5 वाले लोग विचार में दृढ़निश्चयी, बुद्धिमान और जीवन में सक्रिय होते हैं. ऐसे लोगों में अपार ऊर्जा होती है. ये लोग हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं. इनमें निर्णय लेने की अपार क्षमता होती है.
5/6

मूलांक 5 वाले होते हैं व्यवसायी : ये लोग बिजनेस माइंडेड होते हैं और ज्यादातर मामलों में व्यावहारिक रूप से सोचते हैं. अपनी वाक्पटुता से किसी को भी आसानी से प्रभावित कर अपना बना लेते हैं. नौकरी और व्यापार दोनों में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं तथा बहुत जल्दी ही पैसा कमाना शुरू करते हैं.
6/6

वैवाहिक जीवन : इनका व्यक्तिगत जीवन सामान्य होता है लेकिन इन लोगों की शादियाँ एक से अधिक भी हो सकती हैं. इनका प्रेम संबंध तो स्थायी नहीं होता लेकिन गृहस्थ जीवन सूखी रहता है.
Published at : 12 Dec 2022 04:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























