एक्सप्लोरर
Jitiya 2025 Paran: इन पारंपरिक व्यंजन के बिना अधूरा है जितिया पारण, जीमूतवाहन को लगता है भोग
Jitiya 2025 Paran Bhog: माताओं ने संतान की लंबी उम्र के लिए 14 सितंबर को जितिया व्रत रखा है और 15 सितंबर को पारण होगा. पारण के दिन कई पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं और जीमूतवाहन को भोग लगाया जाता है.
जितिया व्रत 2025 पारण
1/6

जितिया का उपवास निर्जला रखा जाता है और अगले दिन पूजा-पाठ के बाद माताएं सुबह पारण के साथ अपना व्रत खोलती हैं. पारण के दिन कुछ विशेष पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं और जीमूतवाहन को भोग लगाया जाता है.आइये जानते हैं जितिया व्रत के पारण वाले दिन बनने वाले विशेष पकवान.
2/6

जिमीकंद की सब्जी- पारण वाले दिन कई तरह की सब्जियां और भाजी बनाई जाती है, जिसमें जिमीकंद की सब्जी भी एक है. यह सब्जी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसे बनाने के बाद सबसे पहले इसका भोग लगाया जाता है. इसके बाद व्रती माताएं और घर के अन्य सदस्य इसे ग्रहण करते हैं.
Published at : 14 Sep 2025 06:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























