एक्सप्लोरर
Shab-E-Qadr: इस्लाम में चार मुकद्दस रातें कौन सी है, शब-ए-कद्र की रात क्या होती है?
Shab-E-Qadr: शब-ए-कद्र इस्लाम की महत्वपूर्ण रातों में एक है. इसे मुकद्दस की रात या भाग्य की रात भी कहते हैं. शब-ए-कद्र माह-ए-रमजान में पड़ने वाली खास रात होती है.
शब-ए-कद्र 2025
1/6

इस्लाम में कुछ महत्वपूर्ण रातों का जिक्र मिलता है. इन्हें इबादत या मुकद्दस की रात कहा जाता है, जब अल्लाह की रहमतें बंदे पर पड़ती है. इस रात इबादत करने वालों की सभी दुआएं कबूल होती है और गुनाह माफ होते हैं.
2/6

इस्लाम की चार मुकद्दस रातों में आशूरा की रात, शब-ए-मेराज की रात, शब-ए-बारात की रात और शब-ए-कद्र की रात शामिल है. शब-ए-बारात के अब मुसलमानों को शब-ए-कद्र की रात का इंतजार है. आइये जानते हैं इस रात क्या होता है.
Published at : 14 Feb 2025 09:30 AM (IST)
और देखें























