एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि देव पर कैसे चढ़ाते हैं तेल, क्या है इसका सही नियम? जानें
Shani Dev: शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. तो आप इन सावधानियों को जरुर बरतें और शनि देव को तेल चढ़ाते वक्त जरुर करें ये काम.
शनि देव
1/6

Shani Dev: शनि देव को तेल चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन अगर आप शनि देव पर तेल चढ़ा रहें है तो उसके कुछ नियम या ऐसी खास बातें होती है जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरुरी है.
2/6

तेल चढ़ाते समय आपको कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होगा. शनिदेव को हमेशा लोहे के पात्र से ही तेल चढाएं. यानि शनि देव पर जब भी तेल चढ़ाएं जिस भी पात्र से चढ़ाएं वो लोहे का ही होना चाहिए.
3/6

शनिदेव को सरसों या तिल्ली का तेल ही चढ़ाएं. ऐसा इसीलिए खास है क्योंकि शनि देव को जब पीड़ा हुई थी तो हनुमान जी ने भी यही तेल शनि देव को लगाया था. जिससे उनकी पीड़ा या दर्द खत्म हो गया था.
4/6

शनि देव को तेल चढ़ाते वक्त आपका ध्यान शनिदेव के चरणों पर ही होना चाहिए, ऐसा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि शनि देव से आंखे नहीं मिलानी चाहिए. तभी उनकी ओर आंखें ना करें उनके चरणों को देख कर तेल चढ़ाएं.
5/6

तेल चढ़ाते समय शनिदेव से सुख-शंति के साथ ही कृपा प्राप्ति की प्रार्थना करें और मन में किसी तरह का कोई सशंय नहीं रखें.
6/6

शनिदेव को तेल चढ़ाते समय पवित्रता, शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. यानि तन और मन दोनों ही स्वच्छ होंगे तब मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद.
Published at : 24 May 2023 12:12 PM (IST)
और देखें























