एक्सप्लोरर
Hindu Marriage Rituals: हिंदू धर्म में दूल्हा- दुल्हन दोनों के लिए खास होती हैं शादी से पहले की 5 रस्में
Marriage Rituals: शादी का सीजन शुरू हो गया है, हिंदू धर्म में विवाह की कई परंपराएं निभाई जाती है. शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन के लिए 5 रस्में बेहद खास होती है, आइए जानते हैं इनका महत्व.
हिंदू विवाह रस्म
1/5

तिलक (रोका) - देवउठनी एकादशी के बाद से समस्त मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं. हिंदू धर्म में शादी के पहले कुछ खास रस्में निभाई जाती हैं जो दूल्हा-दुल्हन के पवित्र बंधन के लिए जरुरी माने गए हैं. इसमें पहली रस्म है तिलक. इसमें दुल्हन के पिता या भाई दूल्हे बंधन स्वीकार कर दूल्हे के तिलक कर भेंट में पैसे, वस्त्र आदि देते हैं. इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू होती है. इसे रोके की रस्म भी कहा जाता है.
2/5

गणेश पूजा - समस्त शुभ कार्य में गणेश पूजा सबसे पहले की जाती है. ऐसे में शादी से एक या दो दिन पहले शुभ मुहूर्त में दूल्हा और दुल्हन, परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपनी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए मंगल कामना करते हैं.
Published at : 28 Nov 2023 05:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
इंडिया
साउथ सिनेमा
























