एक्सप्लोरर
Ganesh Ji: बिजनेस और शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं विघ्नहर्ता के ये चमत्कारी मंत्र
Ganesh Mantra: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है. सावन में गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. गणेश जी के प्रभावशाली मंत्र आइए जानते हैं-
गणेश मंत्र
1/5

Ganesh Mantra: सावन का पावन मास चल रहा है. 27 जुलाई 2022 को बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन इन मंत्रों से गणेश जी का प्रसन्न कर सकते हैं और शिक्षा, व्यापार या जीवन की अन्य परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
2/5

गणेश जी का आवाहन मंत्र- गजाननं भूतगणादिसेवितम कपित्थजम्बू फल चारू भक्षणं। उमासुतम शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम।। आगच्छ भगवन्देव स्थाने चात्र स्थिरो भव। यावत्पूजा करिष्यामि तावत्वं सन्निधौ भव।।
Published at : 26 Jul 2022 03:11 PM (IST)
और देखें























