एक्सप्लोरर
Daan Ke Niyam: कभी न करें इन पांच चीजों का दान, वरना कंगाल होते नहीं लगेगी देर
Daan Ke Niyam: दान करना सबसे बड़ा पुण्य है. लेकिन शास्त्रों में दान के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसके अनुसार किए गए दान से लाभ होता है. वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका दान करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है.
दान के नियम
1/6

दान देना पुण्य का काम है और हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्यनुसार दान करना चाहिए. लेकिन शास्त्रों में कुछ चीजों के दान को अशुभ माना गया है. इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी और शनि देव आपसे नाराज हो सकते हैं और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जान लीजिए कि, वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें कभी भी दान नहीं करना चाहिए.
2/6

झाड़ू: अगर आप नई या पुरानी किसी भी तरह के झाड़ू का दान करते हैं तो इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में झाड़ू का दान करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इसलिए भूलकर भी झाड़ू का दान करने से बचें.
3/6

नुकीली चीजें: चाकू, छुरी, सुईं या कैंची जैसी नुकीली चीजों का दान करना घर पर कलह-क्लेश का कारण बनता है. इससे परिवार वालों के बीच झगड़ा होता है और इसका असर भाग्य पर भी पड़ता है. इसलिए इन चीजों का दान भी करने से बचें.
4/6

तेल: तेल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. लेकिन इस्तेमाल किया हुआ, बचा हुआ या खराब हो चुके तेल का कभी दान न करें. ऐसे तेल का दान करने से आपको शनि देव के बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो तिल या सरसों के तेल का दान करें.
5/6

भोजन: गरीब और भूखे लोगों को भोजन का दान करना बहुत ही पुण्य का काम होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भोजन बासी या खराब न हो. ऐसा भोजन दान करने से आपको पुण्य नहीं बल्कि पाप के भागीदार बनते हैं और आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
6/6

शास्त्रों में प्लास्टिक की चीजों या बर्तनों का दान करना भी वर्जित माना गया है. इससे नौकरी-व्यापारा में घाटा होता है. इसके साथ ही कांच, एल्युमिनियम और स्टील की चीजों का भी दान नहीं करना चाहिए.
Published at : 20 Sep 2023 07:00 PM (IST)
और देखें























