एक्सप्लोरर
Chawal Ke Upay: चावल के इस उपाय से लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, बरसेगा धन-धान्य
Laxmi Ji: देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली का ही इंतजार क्यों? लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो चावल से जुड़े खास उपाय करें. मान्यता है इससे घर धन-धान्य से भर जाता है.
चावल के उपाय
1/6

चावल को देवताओं का अन्न कहा गया है, सभी धार्मिक कार्यो, यज्ञो आदि में चावल महत्वपूर्ण है, इसीलिए खीर सभी देवी-देवों को सर्वाधिक प्रिय है.
2/6

देवताओं की पूजा में चावल साबुत होना चाहिए यानी टूटे, कटे, खंडित चावल प्रयोग में काम नहीं लिए जाते. पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाएं और चंद्र देव, लक्ष्मी जी को इसका भोग लगाएं. ऐसा करने से धन समेत कई लाभ मिलेंगे.
Published at : 27 Jun 2024 12:21 PM (IST)
और देखें

























