एक्सप्लोरर
May Panchak 2024: मई में दूसरी बार लगने वाले हैं पंचक, इन 5 दिनों में नहीं होंगे शुभ काम
Panchak in May 2024: इस साल मई में दूसरी बार पंचक का संयोग बन रहा है. पंचक के दौरान सभी शुभ काम बंद होते हैं. ऐसे में जान लें मई 2024 में पंचक कब शुरू होंगे. 5 दिन तक कौन से कार्य न करें.
मई पंचक 2024
1/6

हर शुभ से पहले शुभ मुहूर्त और पंचक जरुर देखा जाता है. पंचक के 5 दिन अशुभ काल रहता है, इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते, क्योंकि इसके परिणाम शुभ नहीं होते हैं.
2/6

वैसे तो हर महीने में एक बार पंचक जरुर आते हैं लेकिन इस बार मई में दो बार पंचक का संयोग बना है. मई के शुरुआत में पंचक लगे थे अब दूसरी बार मई के आखिरी सप्ताह में पंचक रहेगा.
Published at : 20 May 2024 04:58 PM (IST)
और देखें

























