एक्सप्लोरर
May Panchak 2024: मई में दूसरी बार लगने वाले हैं पंचक, इन 5 दिनों में नहीं होंगे शुभ काम
Panchak in May 2024: इस साल मई में दूसरी बार पंचक का संयोग बन रहा है. पंचक के दौरान सभी शुभ काम बंद होते हैं. ऐसे में जान लें मई 2024 में पंचक कब शुरू होंगे. 5 दिन तक कौन से कार्य न करें.
मई पंचक 2024
1/6

हर शुभ से पहले शुभ मुहूर्त और पंचक जरुर देखा जाता है. पंचक के 5 दिन अशुभ काल रहता है, इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते, क्योंकि इसके परिणाम शुभ नहीं होते हैं.
2/6

वैसे तो हर महीने में एक बार पंचक जरुर आते हैं लेकिन इस बार मई में दो बार पंचक का संयोग बना है. मई के शुरुआत में पंचक लगे थे अब दूसरी बार मई के आखिरी सप्ताह में पंचक रहेगा.
3/6

29 मई 2024 को रात 08.06 बजे पंचक शुरू हो जाएंगे और इसका समापन 3 जून 2024, सोमवार को प्रात: 01.40 मिनट पर होगा. ऐसे में कोई भी शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो पंचक की शुरुआत से पहले निपटा.
4/6

29 मई को बुधवार से पंचक का आरंभ हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार से शुरू होने वाले पंचक दोष रहित होते हैं. इन्हें अशुभ नहीं माना जाता, लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जो इस पंचक में भी नहीं करना चाहिए.
5/6

'अग्नि-चौरभयं रोगो राजपीडा धनक्षतिः। संग्रहे तृण-काष्ठानां कृते वस्वादि-पंचके।। - मुहूर्त चिंतामणि में दिए इस श्लोक का अर्थ है - पंचक में तिनकों और काष्ठों के संग्रह से अग्निभय, चोरभय, रोगभय, राजभय और धनहानि होती है.
6/6

पंचक में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नए बिजनेस की शुरुआत, दक्षिण दिशा में यात्रा, पलंग या चारपाई बनवाना, लकड़ी इक्ट्ठा करना मना है.
Published at : 20 May 2024 04:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मनोरंजन
क्रिकेट























