एक्सप्लोरर
आसाराम ही नहीं इन ढोंगी बाबाओं को भी हो चुकी है जेल
1/8

इसके अलावा 1990 के दशक में एक मामला प्रेम कुमार उर्फ स्वामी प्रेमानंद का भी आया. वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के पास आश्रम बनाने के लिए श्रीलंका से आया था. फिर बाद में उसने दूसरे देशों में भी शाखाएं खोलीं. साल 1997 में रेप के मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई. फिर साल 2011 में कुड्डालूर जेल में मरते समय तक वह खुद को निर्दोष कहता रहा.
2/8

साल 2006 में जबलपुर के रहने वाले स्वामी विकासानंद को नाबालिगों से दुष्कर्म का दोषी पाया गया था. उसके आश्रम से अश्लील फिल्में भी मिली थीं जो उसने कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों के साथ बनाई थीं.
Published at :
Tags :
आसारामऔर देखें
























