एक्सप्लोरर
अक्षय कुमार को इस वजह से कहा जाता है बॉलीवुड का असली 'खिलाड़ी'
1/9

साल 1999 में आई फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' में अक्षय कुमार डबल रोल में नज़र आए थे. उन्होंने इस फिल्म में विलेन और हीरो दोनों का रोल निभाया था. साथ ही फिल्म में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिका में दिखी थीं. तस्वीर: यूट्यूब
2/9

तेलुगू फिल्म 'Aa Okkati Adakku' का रीमेक फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी' में उन्होंने ऐसे दूल्हे के रोल में एक्टिंग की. इस फिल्म में उन्हें जमकर ठहाके लगाते देखा गया था. मुख्य भूमिका में उनका साथ एक्ट्रेस जूही चावाला ने दिया था. फिल्म में शुरू से आखिर तक अक्षय शादी के लिए जुगाड़ और पैसा जोड़ते दिखे थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और देखा था. तस्वीर: यूट्यूब
Published at :
Tags :
Akshay Kumarऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























