एक्सप्लोरर
कम जगह में उगाएं तरह-तरह की सब्जियां, बेहद कम जगह में इस तरीके से कर सकेंगे गार्डनिंग
आप बेहद कम जगह में तरह-तरह की सब्जियां उगा सकते हैं. इसके लिए आप यहां बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं.
कम जगह में उगाएं सब्जियां.
1/6

आजकल शहरों में भी छत पर या गार्डन में सब्जियों की क्रेज बढ़ती जा रही है. इससे रसोई की आवश्यकतानुसार सब्जियां मिलती हैं और घर की छत और गार्डन की सजावट भी होती है. कई लोग छत पर बागवानी करना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम जगह है. ऐसे लोग छत, दीवार, जाली और बक्से पर स्ट्रक्चर बनाकर सब्जियां और फूल उगा सकते हैं. बहुत से लोग अपनी छत को सजाने और अपना क्रेज पूरा करने के लिए ये खास तरीके अपना रहे हैं.
2/6

अक्सर देखा जाता है कि छत पर गमलों का आकार अधिक जगह लेता है. ऐसे में छत पर सीमेंट की क्यारियां बनाकर अलग-अलग सब्जियां और फूल उगा सकते हैं. इस प्रकार उगाए गए पौधे तेजी से बढ़ते हैं और कम खाद-पानी में अच्छी पैदावार देते हैं. पौधों की देखभाल भी इस तरह आसान हो जाती है.
Published at : 03 Dec 2023 01:18 PM (IST)
Tags :
Agricultureऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























