एक्सप्लोरर
Nano Urea: यूरिया की कुछ ही बूदों से डबल होगा फसलों का उत्पादन, यहां जानिये कैसे
नैनो यूरिया (फाइल तस्वीर)
1/7

फसलों तक नाइट्रोजन की पूर्ति करने और पोषण पहुंचाने के लिये नैनो तरल यूरिया का छिड़काव खेतों में किया जाने लगा है. ये दुनिया का पहला तरल यूरिया है, जिसका आविष्कार भारत के ही कृषि वैज्ञानिकों ने किया है.
2/7

तरल नैनो का छिड़काव सीधा पौधे पत्तियों पर किया जाता है, जिससे कोई हानि नहीं है, बल्कि पौधों की बढ़वार तेजी से होती है. वहीं पुराने पाउडर उर्वरक या दानेदार यूरिया से खेतों में प्रदूषण बढ़ता है और यूरिया का पूरा पोषण भी फसलों को नहीं मिल पाता.
Published at : 19 Jul 2022 06:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड






















