एक्सप्लोरर
Home Gardening: घर में सर्दियों तक पहुंच जायेगी बसंत जैसी बहार, इन फूलदार पौधों के साथ शुरू करें हैप्पी गार्डनिंग
Home Gardening Tips: सर्दियां आते-आते फूलदार पौधों की खूबसूरती देखने लायक होती है. ऐसे में अभी से कुछ चुनिंदा फूलों के पौधे लगायेंगे तो 2 से 3 महीने के अंदर आपका खुशबू और आकर्षण से घर गुलजार हो उठेगा.
होम गार्डनिंग
1/6

शहरों में गार्डनिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. अब लोग घर के बगीचों से लेकर बालकनी और छत पर भी फल, सब्जी और फूलों की गार्डनिंग करके जरूरत और शौक पूरे कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों को फूलों की सीजनल गार्डनिंग करना बेहद पंसद होता है. खासकर सर्दियां आते-आते ज्यादातर फूलदार की खूबसूरती देखने लायक होती है. ऐसे में अभी से कुछ चुनिंदा फूलों के पौधे लगायेंगे तो 2 से 3 महीने के अंदर आपका घर गुलजार हो उठेगा.
2/6

पेटूनिया- पेटूनिया के रंग-बिरंगे फूल ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि बगीचा, बालकनी या छत पर खाली जगह का भी सही इस्तेमाल हो जाता है. बता दें कि पेटूनिया के फूल सफेद, पीला, गुलाबी, और डार्क बैंगनी जैसे रंगों में आते हैं. इन्हें लगाने के लिये नर्सरी या ऑनलाइन बीज मंगवा सकते हैं या फिर कम मेहनत में पेटूनिया के बेबी प्लांट्स, भी खरीदकर भी अपने घर-आंगन को सजा सकते हैं. इनके खिलने का समय नवंबर से लेकर मार्च तक होता है.
Published at : 22 Sep 2022 10:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























