यूट्यूबर पहुंचा पाकिस्तान तो भारत को देने लगा गालियां, जानें किस बात पर हुआ आगबबूला
ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने एयरपॉड्स चोरी होने के बाद लगातार इसकी लोकेशन सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने आईफोन में लॉस्ट मॉड को चालू कर रखा था.

मशहूर यूट्यूबर माइल्स रूटलेज के एयरपॉड्स दुबई में चोरी हो गए थे, जो कि अब पाकिस्तान में मिले हैं. रूटलेज ने एयरपॉड्स चोरी का आरोप भारतीयों पर लगा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीयों के लिए अपशब्द भी बोले हैं. रूटलेज ने एयरपॉड्स गायब होने के बाद लगातार इसकी लोकेशन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे, जब उन्हें लोकेशन पाकिस्तान की मिली तो पाक पुलिस को भी टैग करना शुरू कर दिया.
रूटलेज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके चोरी हुए एयरपॉड्स के मिलने की जानकारी शेयर की. वे एयरपॉड्स लेने पाकिस्तान भी गए थे. रूटलेज ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद भारतीयों के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने पाक मीडिया से बात करते हुए कहा, ''भारतीय लोग भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा हैं. वे गाय को पूजते हैं न कि किसी असली इंसान को. मुझे लगता है कि भारतीय असली मर्द नहीं हैं. जब मैंने कमरे की सफाई के लिए उन पर भरोसा किया तो एयरपॉड्स चोरी हो गए और मेरे ही एयरपॉड्स पाकिस्तानी शख्स को बेज दिए. मुझे भारत पसंद नहीं है.''
दुबई से गायब हुए एयरपॉड्स पाकिस्तान में कैसे मिले
दरअसल रूटलेज ने आईफोन में लॉस्ट मोड चालू कर दिया था. इससे एयरपॉड्स की लोकेशन मिल गई. जियो टीवी की एक खबर के मुताबिक जीपीएस लोकेशन के जरिए पता चला कि एयरपॉड्स दुबई से पाकिस्तान पहुंच गए हैं. ये पंजाब के झेलम स्थित काला गुजरान में मिले हैं. रूटलेज इसकी लोकेशन भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे.
गायब होने के एक साल बाद मिले एयरपॉड्स
ब्रिटिश यूट्यूबर रूटलेज ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके एयरपॉड्स एक साल पहले गायब हुए थे और अब मिले हैं. रूटलेज खुद इसे लेने पाकिस्तान पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचने के बाद पाकिस्तानी पुलिस के साथ फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर शेयर की.
1 year old. 1.5 months planning, 2700 miles, special operation with Pakistani police….
— Lord Miles Official (@real_lord_miles) June 27, 2025
I got my AirPods back. Stolen my an Indian. https://t.co/vng61l8bQS pic.twitter.com/en2M52lQQW
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















