एक्सप्लोरर
Coronavirus: 210 देशों में 31 लाख संक्रमित मरीज, पिछले 24 घंटे में 6300 लोगों ने दम तोड़ा
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक साढ़े नौ लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. यहां दस लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Coronavirus: दुनियाभर के 210 देशों में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या दो लाख 17 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 76,286 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 6,351 का और इजाफा हुआ है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 31 लाख 36 हजार 232 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2 लाख 17 हजार 799 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 953,245 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 23,521 लोगों की मौत के साथ कुल 229,422 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 26,977 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 199,414 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- फ्रांस: केस- 165,911, मौतें- 23,660
- यूके: केस- 161,145, मौतें- 21,678
- जर्मनी: केस- 159,912, मौतें- 6,314
- टर्की: केस- 114,653, मौतें- 2,992
- रूस: केस- 93,558, मौतें- 867
- ईरान: केस- 92,584, मौतें- 5,877
- चीन: केस- 82,836, मौतें- 4,633
- ब्राजील: केस- 72,899, मौतें- 5,063
- कनाडा: केस- 50,026, मौतें- 2,859
- ब्राजील- केस- 47,334, मौतें- 7,331
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























