गणतंत्र दिवस पर रूस ने भारत को लेकर क्या कहा, पुतिन का बयान वायरल
India Russia Relation: रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई दी.

India Russia Relation: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि रूस-भारत संबंध ‘‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’’ पर आधारित हैं. पुतिन ने साथ ही उम्मीद जताई कि दोनों देश सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखेंगे.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘‘रूस-भारत संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं. मुझे विश्वास है कि हम सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मामलों में रचनात्मक बातचीत को निरंतर जारी रखने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे.’’
पुतिन ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हमारे लोगों के मौलिक हितों के अनुकूल है और एक निष्पक्ष बहुध्रुवीय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाने के प्रयासों के अनुरूप है. राष्ट्रपति पुतिन के इस वर्ष भारत की यात्रा करने की उम्मीद है, हालांकि यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















