सबक: रवांडा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं, फिर भी जगह-जगह लगाए गए वॉश बेसिन
मध्य अफ्रीका के देश रवांडा में कोरोना वायरस के चलते हाथ धोने के लिए जगह जगह वॉश बेसिन लगाए गए हैं. हालांकि रवांडा में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

नई दिल्ली: चीन से दुनियाभर में अपने पैर तेजी से पसार रहे कोरोना वायरस ने लोगों को चिंताएं बढ़ा रखी हैं. वहीं इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के प्रयोग अपना रहे हैं. वहीं एक देश ऐसा है जहां कोरोना वायरस का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन इस देश ने इस खतरनाक वायरस से निपटने की एक खास तैयारी कर ली है.
दरअसल मध्य अफ्रीका के एक छोटे से देश रवांडा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए राजधानी में जगह-जगह वॉश बेसिन लगा दिए हैं. ये वॉश बेसिन सड़क, फुटपाथ, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, दुकानों के बाहर, बैंक के बाहर लगा दिए गए हैं. जिससे लोग आते-जाते अपने हाथों को धो सकें और कोरोना वायरस से बच सकें.
SEEN IN KIGALI: To prevent the risk of #Coronavirus outbreak, passengers at the Kigali Bus Park have to wash their hands before getting onto buses.#Rwanda has recorded NO case of the epidemic but the country has stepped up vigilance. pic.twitter.com/tb7cfUNj7K
— The New Times (Rwanda) (@NewTimesRwanda) March 9, 2020
इसको लेकर द न्यूज टाइम्स ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग बीच सड़क पर लगे वॉश बेसिन से हाथ धोते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से इस देश में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन यहां के लोग इसको लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अब तक दुनिया भर में 5 हजार से अधिक लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं। वहीं अभी तक दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,438 हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर चीन, इटली और ईरान जैसे बड़े देशों पर देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
Coronavirus: स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी भी कोरोना वायरस की शिकार, देश में 196 की मौत
Coronavirus: कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, अमेरिका में अबतक 57 की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























