एलन मस्क के इस्तीफे के बाद DOGE को मिल गई बड़ी ताकत! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अमेरिका में मच सकता है बवाल
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क के विभाग DOGE को SSA डेटा तक व्यापक पहुंच की अनुमति दी, जिससे लाखों अमेरिकियों की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच संभव हो गई है.

US DOGE Department: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (6 जून) को एक विवादास्पद और महत्वपूर्ण फैसले में एलन मस्क से संबंधित पूर्व विभाग DOGE (Department of Government Efficiency) को सोशल सिक्योरिटी प्रशासन (SSA) की डेटा सिस्टम का एक्सेस दे दिया है. इस फैसले से अमेरिका के लाखों नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी को देखने का अधिकार DOGE को मिल गया है.
इस फैसले ने मैरीलैंड की यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एलेन हॉलैंडर के एक पूर्व आदेश को पलट दिया है, जिसमें उन्होंने DOGE की SSA डेटा तक पहुंच को प्रतिबंधित किया था. इस प्रतिबंध के पीछे मुख्य चिंता व्यक्तिगत रूप से निजी जानकारी की गोपनीयता को बनए रखने के लिए की गई थी. जैसे कि मेडिकल रिकॉर्ड, फाइनेंस डॉक्यूमेंट और सामाजिक सुरक्षा लाभ की जानकारी.
डेटा एक्सेस से संबंधित चिंता
DOGE की SSA में नियुक्ति और डेटा एक्सेस को लेकर न केवल सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी उथल-पुथल मच गई है. वादी पक्ष ने यह तर्क दिया कि DOGE के सदस्यों को SSA जैसे संवेदनशील संस्थान में बिना पर्याप्त जांच और प्रशिक्षण के तैनात किया गया है. इस कदम के परिणामस्वरूप SSA की कार्यवाहक आयुक्त मिशेल किंग ने फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह DOGE को संवेदनशील SSA डेटा देने से इनकार कर रही थीं. मिशेल किंग, जिन्होंने तीन दशकों तक SSA की सेवा की है उन्होंने डेटा एक्सेस को लेकर गहरी चिंता जताई है.
व्हाइट हाउस और ट्रंप की रणनीति
ट्रंप प्रशासन ने इस नियुक्ति को एक धोखाधड़ी विरोधी पहल बताया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, "कई मृत लोगों को आज भी सामाजिक सुरक्षा के तहत धोखाधड़ी के रूप में भुगतान मिल रहे हैं." ट्रंप प्रशासन ने DOGE को SSA डेटा का इस्तेमाल कर डुप्लिकेट भुगतान और मृत प्राप्तकर्ताओं की पहचान करने का काम सौंपा गया है. यह तर्क दिया गया कि SSA की सिस्टम में पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने के लिए यह हस्तक्षेप आवश्यक है. प्रशासन का मानना है कि SSA में लगभग 1.5 ट्रिलियन डॉलर का वार्षिक खर्च होता है और इसका दुरुपयोग अमेरिका की आर्थिक संरचना पर गंभीर असर डाल सकता है.
सामाजिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं की चिंता
Social Security Works की अध्यक्ष नैन्सी ऑल्टमैन ने इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “यह एक गंभीर गोपनीयता उल्लंघन है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.” उन्होंने यह भी चेताया कि SSA में बेहद संवेदनशील जानकारी है और अगर यह डेटा गलत हाथों में जाता है तो इसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं. SSA के पास सामाजिक सुरक्षा नंबर रखने वाले सभी नागरिकों के रिकॉर्ड, मेडिकेयर डेटा और पूरक सुरक्षा आय जैसी योजनाओं का विवरण होता है. इस डेटा तक DOGE की पहुंच भविष्य में नीतिगत और सुरक्षा दृष्टिकोण से कई नई बहसों को जन्म दे सकती है.
Source: IOCL





















