नूडल कूटनीति: 9 साल पहले की एक घटना बनी बीजिंग के इस रेस्टोरेंट में उमड़ी भीड़ की वजह
बीजिंग के एक रेस्टोरेंट में उपराष्ट्रपति रहते जो बाइडन ने खाने का आनंद उठाया थाअमेरिकी राष्ट्रपति बनने की खबर से उत्साहित चीनी नागरिक रेस्टोरेंट पहुंचने लगे हैं

2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत से चीन के कुछ लोग खास तौर पर उत्साहित हैं. बाइडन की जीत के उत्सव को मनाने के लिए उन्होंने बीजिंग के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट का रुख करना शुरू कर दिया है. बीजिंग के रेस्टोरेंट से नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति का पुराना संबंध है.
बीजिंग के रेस्टोरेंट से बाइडइन का है रिश्ता
अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहते उन्होंने 2011 में रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद उठाया था. सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजिंग में रेस्टोरेंट के मालिक भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने 9 साल पहले बाइडन का स्वागत किया था. वास्तव में, जैसे ही उन्हें विजेता घोषित किया गया, रेस्टोरेंट में जिज्ञासु और उत्साही भोजन करनेवालों की भीड़ लग गई. उन्हें उसी खाने की तलाश थी जिसको नौ साल पहले कभी निर्वाचित राष्ट्रपति ने खाया था!
View this post on Instagram
2011 में उपराष्ट्रपति रहते खाया था खाना
रेस्टोरेंट के मालिक ने सीएनएन को बताया, "मैं समझता हूं कि आंशिक रूप से ये दर्शाता है कि कैसे लोगों का बाइडन के अभियान में दिलचस्पी है. अब, लोग जब बीजिंग आते हैं चाहे काम के सिलसिले में हो या फिर यात्रा के लिए, तो उन्हें दर्शनीय या ऐतिहासिक स्थलों को देखने की सिर्फ चाहत नहीं होती है बल्कि बीजिंग की फूड संस्कृति का भी अनुभव करना चाहते हैं.
राष्ट्रपति की जीत की खबर सुनकर उमड़ी भीड़
लोगों ने जब सुना कि बाइडन हमारे रेस्टोरेंट में आए थे, लोग यहां देखने के लिए आने लगे कि उन्होंने पहले क्या खाया था." अगस्त 2011 में बाइडन परिवार के स्वामित्व वाले भोजनालय में बिना घोषणा के आ गए थे. भोजनालय के मालक के हवाले से बताया गया, "उनके आगमन ने भोजन करनेवालों को अचंभित और प्रसन्न कर दिया. उपराष्ट्रपति बाइडन बहुत मस्त और मजाकिया शख्स थे. लोग वक्त-वक्त पर उनकी तारीफ करते रहे हैं.
बाइडन भी भोजन करनेवालों के साथ खुश थे. उन्होंने अपनी पोती का परिचय कराया और भोजन करनेवालों के साथ फोटे खिंचाने के अलावा बातचीत भी की. उन्होंने हमारी डिश का स्वाद चखा और हमारे फूड के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया दी. बाइडन ने भोजन को शानदार बताया था." रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बाइडेन और रेस्टोरेंट आनेवाली पांच लोगों की टीम ने सेम पेस्ट से बने पांच प्लेट नूडल समेत कई अन्य फूड का ऑर्डर किया था. उस वक्त चीनी मीडिया में उनकी पहल को 'नूडल कूटनीति' बताया गया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपटलाल की गई नौकरी, हिम्मत से रहे काम
IND vs AUS: रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के साथ नेट्स पर शुरू किया अभ्यास, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























