भारत पर टैरिफ बढ़ाया, पाकिस्तान पर घटाया... अब दोनों देशों का नाम लेकर जंग के नाम कौन सी बात करने लगे ट्रंप?
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने बहुत युद्ध सुलझा लिए हैं. मुझे लगता है कि मैंने औसतन हर महीने लगभग एक युद्ध सुलझाया है, लेकिन आप जानते हैं, हम लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं.'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 टैरिफ लगाने के बाद रविवार (03 अगस्त, 2025) को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का दावा किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के बीच चल रही जंग को रुकवाया है.
ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. इसके बाद वह कई बार अपने इस दावे को दोहरा चुके हैं. हालांकि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर में किसी भी तीसरे देश का हाथ नहीं है.
ट्रंप का यह ताजा दावा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर में कई संघर्षों को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए.
ट्रंप ने ट्रुथ पोस्ट में फिर किया दावा
रविवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने रेडियो होस्ट और लेखिका शारलेमेन द गॉड की आलोचना की और कहा कि उन्हें मेरे बारे में या उनके किए कामों के बारे में कुछ भी नहीं पता, 'जैसे कि 5 युद्धों को रुकवाना, जिनमें कांगो गणराज्य और रवांडा के बीच 31 साल का खून-खराबा भी शामिल है, जिसमें 70 लाख लोग मारे गए हैं, और जिसका कोई अंत नज़र नहीं आ रहा है.' ट्रंप ने कहा, 'उन्हें यह नहीं पता था, न ही भारत और पाकिस्तान के बारे में, न ही ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म करने के बारे में, न ही भयावह खुली सीमा को बंद करने के बारे में, न ही सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के बारे में.'
ट्रंप ने इंटरव्यू में भी किया 6 युद्ध रुकवाने का दावा
एक दिन पहले ही ट्रम्प ने न्यूजमैक्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने बहुत सारे युद्धों को सुलझाया है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान परमाणु देश, थाईलैंड और कंबोडिया के साथ-साथ कांगो और रवांडा के बीच संघर्ष को भी सुलझाया है. ट्रंप ने कहा, 'मैंने इसे सुलझा लिया है और मैंने इसे व्यापार के जरिए सुलझा लिया है. मैंने कहा- सुनो, तुम लोग लड़ोगे. तुम जितना चाहो लड़ सकते हो. मेरा मतलब है, बस जी-जान से लड़ो, लेकिन हम कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने बहुत सारे युद्ध सुलझा लिए हैं. मुझे लगता है कि मैंने औसतन हर महीने लगभग एक युद्ध सुलझाया है, लेकिन आप जानते हैं, हम लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं.'
भारत पर 25 और पाकिस्तान पर लगाया 19 फीसदी टैरिफ
बीते बुधवार (30 जुलाई) को ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इतना ही नहीं उन्होंने रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर पहले 29 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने मोडिफाई करके पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया है और पाकिस्तान के साथ तेल को लेकर डील भी की है.
सीजफायर के बाद 30 बार दावा कर चुके हैं ट्रंप
10 मई के बाद से ट्रंप ने करीब 30 बार अपना दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म करने में मदद की और उन्होंने परमाणु-सशस्त्र दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि यदि वे संघर्ष रोक दें तो अमेरिका उनके साथ बहुत सारा व्यापार करेगा.
पीएम मोदी ने संसद में दिया था जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक मैसेज संसद में खड़े होकर पूरी दुनिया को दे दिया था. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते बुधवार (30 जुलाई, 2025) को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में कोई भी तीसरी पार्टी नहीं थी और नही सैन्य अभियान रोकने के पीछे कोई ट्रेड डील वजह थी.
विदेश मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से लेकर 16 जून तक फोन पर बात भी नहीं हुई थी. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















