युवक की मौत के मामले में अमेरिकी राजनयिक की पत्नी पर ब्रिटेन में मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
US News: अमेरिकी राजनयिक की पत्नी पर एक युवक की मौत के मामले में ब्रिटेन में मुकदमा चलाया जा रहा है. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने कहा है कि उन पर खतरनाक ड्राइविंग से युवक की मौत का आरोप लगाया गया है.

US News: अमेरिकी राजनयिक की पत्नी पर एक युवक की मौत के मामले में ब्रिटेन में मुकदमा चलाया जा रहा है. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने सोमवार को कहा कि एक अमेरिकी राजनयिक की पत्नी को ब्रिटेन में आपराधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर किशोर की खतरनाक ड्राइविंग से मौत का आरोप लगाया गया है. 19 साल के हैरी डन (Harry Dunn) की अगस्त 2019 में उस वक्त जान चली गई थी जब उनकी मोटरबाइक दक्षिणी इंग्लैंड में एक अमेरिकी हवाई अड्डे के पास गलत साइड पर चल रही कार से टकरा गई थी.
अमेरिकी राजनयिक की पत्नी पर ब्रिटेन में मुकदमा
क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने कहा कि एक अमेरिकी राजनयिक की पत्नी को ब्रिटेन में आपराधिक मुकदमा का सामना करना पड़ रहा है. राजनयिक की पत्नी पर आरोप है कि वो गलत और खतरनाक तरीके से कार ड्राइविंग कर रही थी जिसकी वजह से 19 साल के युवक हैरी डन की मौत हो गई. अमेरिकी तकनीकी सहायक की पत्नी एनी सैकुलस ने कुछ ही समय बाद देश छोड़ दिया और राजनयिक छूट का दावा किया था.
वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में होगी सुनवाई
खतरनाक ड्राइविंग से युवक की मौत के मामले की सुनवाई 18 जनवरी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में होगी. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है. ब्रिटिश मीडिया की ओर से कहा जा रहा है कि एनी सैकुलस के संयुक्त राज्य अमेरिका से वीडियो-लिंक के जरिए पेश होने की उम्मीद है, लेकिन सीपीएस ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
India in UN: क्लाइमेट चेंज पर UNSC के प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने क्यों दिया वोट, बताई यह वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























