1 In 133,000 occurrence: जिस दिन माता-पिता का जन्मदिन उसी तारीख को बच्चे ने लिया जन्म, दिलचस्प है अमेरिका में जन्मे इस बच्चे का रिकॉर्ड
USA Baby: हॉस्पिटल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैसिडी और डायलन स्कॉट को बधाई, जिन्होंने अभी-अभी अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. यह किसी भी परिवार के लिए एक रोमांचक समय से कम नही है.

USA Baby: हंट्सविले, अलबामा के एक अमेरिकी जोड़े ने पहले से ही अपने बच्चे का बर्थ डेट शेयर किया था, जिसके बाद बच्चे ने उसी दिन जन्म लिया. इसका मतलब अब उनका पूरा परिवार एक ही डेट को जन्मदिन मनाएगा. इसको लेकर अलबामा अस्पताल ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें साफ देखा जा सकता है माता-पिता ने एक कार्ड ले रखा है. हंट्सविले हॉस्पिटल फॉर वीमेन एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल में कैसिडी और डायलन स्कॉट ने 18 दिसंबर को अपनी बेटी लेनन का स्वागत किया. बच्ची के पेरेंट्स का भी जन्मदिन 18 दिसंबर को ही होता है.
हॉस्पिटल ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैसिडी और डायलन स्कॉट को बधाई, जिन्होंने अभी-अभी अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. यह किसी भी परिवार के लिए रोमांचक समय से कम नहीं है. लेकिन यह इस परिवार के लिए स्पेशल है क्योंकि वे सभी रविवार, 18 दिसंबर एक ही दिन पैदा हुए है.
हॉस्पिटल ने आगे लिखा- यह सही है! ये 133,000 में से एक मौका है, जब उनकी बेटी लेनन का जन्म हुआ. वो लोग रात के 12:30 बजे तक जश्न मना रहे थे. इस प्यारे परिवार को जन्मदिन की शुभकामना देने में हमारे साथ शामिल हों! इस पोस्ट ने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इस पोस्ट को 2000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 2000 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया .
कई फेसबुक यूजर्स ने कमेंट किया
"मेरे पति, मैं और हमारा पहला बेटा, सभी एक ही दिन पैदा हुए हैं. क्लब में आपका स्वागत है! हमारा बेटा अभी 31 साल का है. आप सभी को जन्मदिन मुबारक हो!" एक और यूजर ने लिखा. "बधाई हो! मुझे अपने तीन दामादों के साथ एक समान अनुभव हुआ, जिनमें से सभी का जन्म 13 अक्टूबर को हुआ था.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना के खतरनाक वेरिएंट B.7 को लेकर IGI एयरपोर्ट पर अलर्ट, सैकड़ों यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग
Source: IOCL






















