अफगानिस्तान: काबुल में बंदूकधारियों ने एक भारतीय समेत 3 की अपहरण कर हत्या की
काबुल पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने जिन तीन लोगों की हत्या की है वे भारतीय, मलेशियन और मेकडोनियन हैं और लॉजिस्टिक कंपनी में काम करते थे.

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक भारतीय समेत तीन विदेशी नागरिकों का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी. तीनों को काबुल के PD9 से आज सुबह किडनैप किया गया था और कुछ देर बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने काबुल प्रांत के मुसाही जिले से तीनों का शव बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने जिन तीन लोगों की हत्या की है वे भारतीय, मलेशियन और मेकडोनियन हैं और लॉजिस्टिक (साजो सामान मुहैया कराने वाली कंपनी) कंपनी में काम करते थे. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
One Indian, one Malaysian and one Macedonian were reportedly kidnapped early morning today and their bodies were later found in Mussahi district in Kabul province: TOLO News #Afghanistan
— ANI (@ANI) August 2, 2018
आपको बता दें कि राजधानी काबुल को आतंकी निशाना बनाते रहे हैं. एक अगस्त को ही अफगानिस्तान में शरणार्थी विभाग के एक प्रांतीय मुख्यालय में हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 लोग घायल हो गए थे.
अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के अब्दुल रहमान को 'स्पेशल ग्लोबल टेररिस्ट' की लिस्ट में किया शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























