पहाड़ों पर हाइकिंग का शौक छीन लेगा पिता बनने की ताकत! स्टडी में हुआ खुलासा
नेचर रिव्यू यूरोलॉजी जर्नल में छपे एक रिव्यू आर्टिकल में यह बताया गया है कि कैसे कम ऑक्सीजन के कारण पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता और ओवरऑल रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर प्रभाव पड़ सकता है

New Study Reports : एक नए अध्ययन के अनुसार, हाई एल्टीट्यूड पर हाइकिंग करने, नींद में सांस का रुक जाने सहित कई ऐसी स्थितियां जो पुरुषों के अंडकोष (टेस्टेस) को ऑक्सीजन की कमी से प्रभावित करती है, वो पिछले 50 वर्षों के दौरान पुरुषों की प्रजनन क्षमता में गिरावट का कारण हो सकती है.
नेचर रिव्यू यूरोलॉजी जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कम ऑक्सीजन के कारण पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता और ओवरऑल रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर प्रभाव पड़ सकता है और यह दर्शाता है कि टेस्टिस हाइपोक्सिया पुरुषों की प्रजनन क्षमता में गिरावट के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. पुरुषों में इंफर्टिलिटी का मतलब है कि एक साल के अधिक समय तक नियमित रूप से असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बावजूद प्रेग्नेंसी का न हो पाना, जबकि सब-फर्टिलिटी एक कम गंभीर स्थिति है, जिसमें गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है.
आर्टिकल के लेखक ने दी जानकारी
इस आर्टिकल के लेखक ऑस्ट्रेलिया के न्यूकैसल यूनिवर्सिटी में सीनियर लेक्चरर और रिप्रोडक्टिव बायोलॉजिस्ट टेसा लॉर्ड ने बताया कि टेस्टिस हाइपोक्सिया या अंडकोष में ऑक्सीजन की कमी रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए एक स्थायी खतरा उत्पन्न कर सकती है, जो स्लीप एप्निया या वैरिकोसेले जैसे क्रोनिक मेडिकल कंडिशंस के कारण होती है.
उन्होंने आगे कहा, "वैरिकोसेले या अंडकोष में नसों का फैलाव एक सामान्य अबनॉर्मलिटी है, जो उन पुरुषों में इनफर्टिलिटी का कारण बनती है और यह 45 प्रतिशत पुरुषों में पाया जाता है, जिन्हें गर्भधारण करने में समस्या हो रही है." वहीं, स्लीप एप्लिया एक सामान्य बीमारी है, जिसमें गली की मांसपेशियां सोते वक्त हवा जाने वाले रास्ते को छोटा कर देता है. इससे इंसान के सांस और ब्लड ऑक्सीजन लेवल पर असर पड़ता है. इस तरह के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है, जिसमें मोटापा भी जोखिम का एक प्रमुख कारण है.
आर्टिकल के लेखक ने कहा, "अंडकोष में हाइपोक्सिया का कारण कई स्थितियां बन सकती हैं, जिनमें हाई एल्टीट्यूड पर हाइकिंग, स्लीप एप्निया, टेस्टिकल टॉर्शन और वैरिकोसेल शामिल हैं."
यह भी पढ़ेंः 'भारत को बाहर करके हमें गले लगाया...', नतमस्तक हुई बांग्लादेशी सेना तो गदगद हुए PAK एक्सपर्ट
Source: IOCL





















