US घूमने आई थीं साउथ कोरिया की 3 महिलाएं, लास वेगास जाने के दौरान हुईं लापता, नहीं मिला कोई सुराग
अमेरिका में लापता हुईं साउथ कोरिया की 3 महिलाओं को लेकर शेरिफ कार्यालय ने 20 मार्च को पोस्टर जारी किया, जिसमें उनकी तस्वीरें और लापता व्यक्तियों की जानकारी दी गई है.

अमेरिका घूमने आईं साउथ कोरिया के एक ही परिवार की 3 महिलाएं लापता बताई जा रही हैं. कोकोनिनो काउंटी शेरिफ कार्यालय के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में ग्रैंड कैन्यन से लास वेगास जाते समय दक्षिण कोरियाई परिवार के 3 लोग लापता हो गए.
लापता हुए लोगों में 33 वर्षीय जियोन ली, उनकी 59 वर्षीय मां ताही किम और 54 वर्षीय आंटी जुंगही किम शामिल हैं. ये तीनों अमेरिका में छुट्टियां मनाने आए थे और आखिरी बार इन्हें 13 मार्च को एरिजोना के विलियम्स में इंटरस्टेट-40 पर देखा गया था. ये जानकारी उनके द्वारा किराए पर ली गई सफेद बीएमडब्ल्यू के जीपीएस डेटा से मिली है.
महिलाओं की वाहन दुर्घटना में मौत की आशंका
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर तीनों को आखिरी बार देखा गया था वो फ्लैग स्टाफ से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिम में है, जिसे ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ये वही जगह है जहां 22 वाहनों की एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. पुलिस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि परिवार उस दुर्घटना में शामिल था या नहीं, क्योंकि जलने के कारण कुछ लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि, कोकोनिनो शेरिफ के प्रवक्ता जॉन पैक्सटन ने शुक्रवार को एबीसी न्यूज को बताया कि हो सकता है कि ऐसा ही हुआ हो.
लापता महिलाओं को लेकर जारी किया गया पोस्टर
शेरिफ कार्यालय ने 20 मार्च को तीनों के बारे में एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उनकी तस्वीरें और लापता व्यक्तियों की जानकारी दी गई है. पोस्टर के जरिए लोगों से अपील की गई है कि जिनके भी पास इनके बारे में कोई भी जानकारी हो वे आगे आएं और पुलिस को बताएं. शेरिफ कार्यालय ने कहा कि कानून प्रवर्तन कर्मियों ने क्षेत्र, सर्विस रोड और अस्पतालों की 3 दिनों तक तलाशी ली लेकिन इन लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चला. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि परिवार की एक्सीडेंट में मौत हो गई होगी.
द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, 18 मार्च को दक्षिण कोरियाई वाणिज्य दूतावास ने एरिजोना के अधिकारियों से संपर्क किया, क्योंकि लापता तीनों महिलाएं एक दिन पहले सैन फ्रांसिस्को से घर जाने वाली फ्लाइट नहीं ले पाई थीं.
ये भी पढ़ें:
'नाम में रामजी, लेकिन लबों पर औरंगजेब', सपा सांसद के बयान को लेकर भड़का विश्व हिंदू परिषद
Source: IOCL





















